Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के विवादास्पद बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किशननगर चौक पर दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
डॉ. गोगी ने कहा कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में दर्जनों श्रद्धालुओं की मौत हुई, जिसमें एक 23 महीने का मासूम भी शामिल था। ऐसे समय में दुष्यंत गौतम द्वारा दिया गया बयान – “दुख है, लेकिन क्या आप ऐसा हेलीकॉप्टर बना सकते हैं जो हादसे न करे?” – अत्यंत निर्लज्ज और अमानवीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को आम जनता की जान की कोई परवाह नहीं है।
कांग्रेस नेताओं ने चारधाम यात्रा के दौरान लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के लिए राज्य सरकार और हेली सेवा कंपनियों की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सिंगल इंजन और एकल पायलट वाले हेलीकॉप्टर का उपयोग पहाड़ी क्षेत्रों में बेहद खतरनाक है, लेकिन व्यावसायिक लाभ के लिए नियमों की अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि हादसों की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है, और डीजीसीए की चेतावनियों के बावजूद कंपनियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस ने मांग की कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
डॉ. गोगी ने कहा कि चारधाम यात्रा केवल पर्यटन नहीं, बल्कि देवभूमि की आस्था और सम्मान का प्रतीक है, जिसे भाजपा सरकार आंकड़ों और मुनाफे की राजनीति से नुकसान पहुँचा रही है।
महानगर अध्यक्ष, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी
Reported By: Shiv Narayan