ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 32 से भाजपा प्रत्याशी गोविंद रावत के नामांकन पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र कुकरेती ने आपत्ति जताई थी। कुकरेती ने रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर नरेंद्र कुमार के समक्ष रावत के नामांकन को चुनौती दी। रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता भूपेंद्र कुकरेती अपनी आपत्ति के समर्थन में कोई ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दूसरी ओर, गोविंद रावत ने अपने नामांकन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज और हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट की नजीरें प्रस्तुत कीं।
सभी पक्षों की दलीलों को सुनने और दस्तावेजों की जांच के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी की आपत्ति को खारिज कर दिया और गोविंद रावत के नामांकन को वैध घोषित किया। भाजपा के मुख्य चुनाव अभिकर्ता पंकज गुप्ता ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सत्य की जीत है और गोविंद रावत अब पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेंगे।
Reported By : Arun Sharma