पूर्व कांग्रेस राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह कदम चुनाव के समय पार्टी के लिए एक झटका माना जा रहा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पार्टी नेतृत्व की कार्यप्रणाली और टिकट बंटवारे पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई जगह रॉकेट कैंडिडेट को उतारने का काम किया है जो पिछले कई वर्षों से कांग्रेस में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का अपमान है कांग्रेस पार्टी पथ भ्रमित हो गई है आगे उन्होंने कहा कि वे इस्तीफा देने से पहले प्रदेश अध्यक्ष और हरीश रावत से मुलाकात कर चुके हैं।
Reported By : Shiv Narayan