Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
देहरादून के डाकरा स्थित गुरुद्वारा परिसर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधायक निधि से निर्मित 20 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। करीब 10 लाख की लागत से तैयार यह संयंत्र प्रतिमाह लगभग 3000 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा, जिससे गुरुद्वारा अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है।
अपने संबोधन में मंत्री जोशी ने इसे अपने पूर्व वादे की पूर्ति बताते हुए कहा कि यह केवल एक ऊर्जा परियोजना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और हरित विकास की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की भी सराहना की, जो उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए ऊर्जा उत्पादक बना रही है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने गढ़ी कैंट क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी, जिसमें 58 करोड़ की सीवरेज योजना, नलकूपों का निर्माण, वीरपुर पुल और शहीद द्वारों का निर्माण शामिल है। साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा परिसर के सुंदरीकरण और टपकेश्वर मंदिर में सोलर प्लांट की स्थापना की घोषणा भी की।
गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेकने के बाद मंत्री जोशी का समिति द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उरेडा के अधिकारियों ने परियोजना की तकनीकी जानकारी दी और संचालन भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह ने किया।
Reported By: Arun Sharma