आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
एसएसपी ने निर्देश दिया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ केवल निर्धारित संख्या में ही लोग प्रवेश करें और जुलूसों का समय पहले से तय हो ताकि टकराव की स्थिति न बने। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, पोलिंग पार्टियों की आवाजाही और मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर प्रभावी योजना बनाने पर जोर दिया गया। जोनल व सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों में मतदान स्थलों का निरीक्षण कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरा करें।
चुनाव के दौरान लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी करने, लंबित अपराधों के जल्द खुलासे, सीसीटीएनएस पोर्टलों पर सूचनाओं को अपडेट करने, सोशल मीडिया शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन के मामलों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए।
साथ ही आगामी कांवड़ मेले को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश क्षेत्र के अधिकारियों को सुरक्षा और पार्किंग सहित सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे करने के आदेश दिए गए हैं।