Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में दो दसकों से सफाई स्वच्छता तथा चौकीदारी कार्य कर रहे केशव थापा ( 56) का बीते बुधवार को जोशीमठ में ह्दयगति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया था विष्णु प्रयाग घाट पर केशव का अंतिम संस्कार हुआ।
उनके निधन पर कर्मचारियों अधिकारियों तथा बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने शोक संवेदना जतायी तथाभगवान बदरीविशाल एवं श्री केदारनाथ भगवान से उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, सचिव भूपेन्द्र रावत, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल,बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, फोटोग्राफर विश्वनाथ प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी,संघ उपाध्यक्ष पारेश्वर त्रिवेदी,संगठन मंत्री संदीप कपरवाण, प्रचार मंत्री अतुल डिमरी,कुलदीप नेगी,रामप्रसाद थपलियाल आदि ने केशव थापा के निधन पर शोक जताया है।
Reported By: Arun Sharma