उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने हर्षिल- मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण (CA Land) के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
मुखवा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही सड़क की समस्या को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह मार्ग न केवल आवागमन की सुविधा से बल्कि क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल,मुखवा, जांगला मोटर मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण (CA) के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है और इसके संबंध में तहसीलदार से जांच कराकर सरकार के स्वामित्व की भूमि का चिन्हिकरण करने को कहा।
Reported By: Gopal Nautiyal