कोटद्वार,
क्रिसमस के मौक़े पर कोटद्वार स्थित उत्तर भारत के सबसे बड़े चर्च कों आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
क्रिसमस के अवसर पर विशप बिसेंट कों क्रिसमस की बधाई देनें आज बुधवार कों उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून कासमी कोटद्वार स्थित कैथेड्रल चर्च पहुँचे।
इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों कों क्रिसमस की बधाई देतें हुए कहा कि यह देश गंगा जमुना की तहजीब वाला मुल्क है जहाँ सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ रहते है।
देखे वीडियो-
मुफ़्ती शमून कासमी अध्यक्ष, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद
फादर बिसेंट विशप
-Crime Patrol