देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बड़े साईबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देशभर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे आईबीएम, एचसीएल, टेक महिंद्रा, और एमेजॉन के नाम पर बेरोजगार युवाओं को फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर ठगने का काम करता था।
गिरोह की गतिविधियां और बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 लैपटॉप, 7 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 2 पासबुक, 5 बैंक चेकबुक और 4 वॉकी-टॉकी सेट बरामद किए गए हैं। यह गिरोह सहारनपुर-देहरादून रोड पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में साईबर कॉल सेंटर चला रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- ईश्विंदर शेरगिल (उर्फ सन्नी): निवासी गांधी ग्राम, पटेलनगर, देहरादून।
- विवेक रावत: निवासी पौड़ी गढ़वाल, वर्तमान में बदरपुर, नई दिल्ली।
ठगी का तरीका
गिरोह बेरोजगार युवाओं के डाटा को खरीदकर उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी का झांसा देता था। फर्जी ऑनलाइन इंटरव्यू और टेस्ट के बाद चयन की सूचना देकर प्रोसेसिंग शुल्क और मेडिकल फीस के नाम पर उनसे 2500 से लेकर 30,000 रुपये तक वसूले जाते थे।
अपराध के दायरे
गिरोह ने विशेष रूप से दक्षिण भारत के राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के युवाओं को निशाना बनाया। एसटीएफ ने पाया कि इन संदिग्ध खातों में हर दिन लाखों रुपये जमा और निकाले जा रहे थे।
एसटीएफ की कार्रवाई
एसटीएफ ने 15 दिनों तक निगरानी और गहन जांच के बाद गिरोह के ठिकाने का पता लगाया। गिरोह तकनीकी साधनों का उपयोग कर अपनी लोकेशन छिपा रहा था।
आरोपियों का इतिहास
मुख्य आरोपी ईश्विंदर शेरगिल पहले भी 2019 में साईबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है। वह जेल से छूटने के बाद फिर से ठगी के कार्य में जुट गया।
एसटीएफ की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने युवाओं से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 पर देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नौकरी के नाम पर ठगी से बचने के लिए ऑनलाइन डाटा साझा करने में सावधानी बरतें।
एसटीएफ टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक नंदकिशोर भट्ट, उप-निरीक्षक विपिन बहुगुणा, राजीव सेमवाल, और अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह कार्रवाई उत्तराखंड एसटीएफ की साईबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। एसटीएफ अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और साईबर ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
-Crime Patrol