Total Views-251419- views today- 25 11 , 1
काशीपुर,
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर वन विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
डीएफओ के निर्देश पर एसडीओ संदीप गिरी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर काशीपुर में चल रही अवैध आरा मशीनों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कई आरा मशीनों को सील कर दिया गया। गौर तलब है कि पहले भी वन विभाग ने ऐसे अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई की थी, लेकिन लकड़ी माफियाओं ने फिर से इस अवैध धंधे को शुरू कर दिया था।
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि कार्रवाई से पहले इलाके की रेकी की गई थी ताकि माफियाओं के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। डीएफओ ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई आरा मशीन अवैध रूप से संचालित पाई गई, तो संबंधित माफियाओं के खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से इलाके में लकड़ी माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है और वन विभाग के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं।
देखे वीडियो-
प्रकाश चंद्र आर्य, डीएफओ वन विभाग
–Crime Patrol