Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें कुल 220 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन चिकित्सकों को शीघ्र ही प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों के तहत विभाग ने चयन बोर्ड को 276 रिक्त पदों का अधियाचन भेजा था। इसके अंतर्गत 27 फरवरी 2025 को विज्ञप्ति जारी की गई और 7 से 20 मई तक साक्षात्कार आयोजित किए गए।
कुछ आरक्षित श्रेणियों में पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण नियमानुसार संबंधित पदों को अग्रेषित कर दिया गया है। इनमें दिव्यांगजन उपश्रेणी और राज्य आंदोलनकारी आश्रितों के पद शामिल हैं।
इन नए चिकित्सकों की नियुक्ति से विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और आम लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा।
Reported By: Arun Sharma