देहरादून
पहाड़ों की रानी मसूरी में हूटर बजाकर दबंगई दिखाना युवक को महंगा पड़ा।
घटना मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास की है।
जब बिना नंबर प्लेट की एक गाड़ी हूटर बजाती जा रही थी कि पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी को पूछताछ के लिए रोका ।
मसूरी इंचार्ज ने बताया कि गाड़ी नाबालिक चला रहा था और गाड़ी के आगे बीजेपी का झंडा और गाड़ी पर बड़े अक्षरों में नेताजी लिखा था पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि वो दिल्ली का है उसके पिता व्यापारी है ।पुलिस ने कार्यवाही कर वाहन को सीज किया और नाबालिग को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस की कार्यवाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है ।
देखे वायरल वीडियो:
Reported by: Praveen Bhardwaj