Home » कुमायूं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर को सजाने और संवारने का कार्य ज़ोरशोर से शुरू

कुमायूं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर को सजाने और संवारने का कार्य ज़ोरशोर से शुरू

Kumaon

Total Views-251419- views today- 25 12 , 1

हल्द्वानी,

कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी आने वाले दिनों में बिल्कुल नए रूप में दिखाई देगा… जिला प्रशासन के स्तर पर इसकी जमीनी तैयारी रात दिन चल रही है।
एक तरफ जहां शहर के चौराहे चौड़े हो रहे हैं वहीं जाम वाली जगह भी अतिक्रमण तोड़कर साफ की जा रही है।

हालांकि शहर को खूबसूरत बनाने की तस्वीर भले ही फिलहाल कंप्यूटर में हो लेकिन आने वाले दिनों में कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की यही तस्वीर होने वाली है ….खूबसूरत चौराहे, खूबसूरत बिल्डिंग, और बाजार, साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति की झलक सब कुछ आपको इस शहर में दिखाई देगा।

देखे वीडियो-

अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता, पी. डब्ल्यू. डी हल्द्वानी

दरअसल हल्द्वानी की तस्वीर और तकदीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए छब्बीस सौ करोड रुपए के बजट से बदलने जा रही है… इसी बजट से शहर को एक नई दिशा देने की तैयारी प्रशासन ने की है। जिसके लिए सीवर ड्रेनेज के साथ ही शहर के 13 बड़े चौराहों को इतना चौड़ा करने की है ताकि जाम का नाम-ओ-निशान खत्म हो जाए….

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!