Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धार्मिक छेड़छाड़ किए बिना उत्तराखंड में वक्फ की एक-एक इंच भूमि की जांच और देखभाल की जाएगी। वक्फ संशोधन से सरकार इसका उपयोग गरीब, पसमांदा भाइयों और मुस्लिम बहनों के कल्याण में करेगी। वही वक्फ बोर्ड में हुए संशोधन के बाद भाजपा जगह-जगह कार्यशाला आयोजित कर मुसलमान को वक्फ बोर्ड से होने वाले लाभ बता रही है वहीं कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड संशोधन पर सवाल उठाया।
बतौर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में भ्रम फैला रही है और कह रही है कि जिस प्रॉपर्टी को वक्फ में दर्ज करने की बात कही गई थी उसे वहां दर्ज नहीं की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि बोर्ड में जो बदलाव आया है इसमें जिस संपत्ति को वक्फ बोर्ड में दर्ज करना है पहले जिलाधिकारी के माध्यम से उसकी जांच की जाएगी कि उसे संपत्ति पर कोई विवाद नहीं है तब उसे संपत्ति को फिर वक्फ बोर्ड में दर्ज किया जाता है भाजपा बिल्कुल सही तरीके से वक्फ बोर्ड में आई संपत्ति की जांच करते हुए उसे वक्फ बोर्ड में शामिल करेगी
शादाब शम्स, वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष
Reported By: Arun Sharma