Home » ग्रामीणों ने पेयजल निगम कार्यालय में दिया धरना

ग्रामीणों ने पेयजल निगम कार्यालय में दिया धरना

Villagers

Loading

हल्द्वानी,

हल्द्वानी में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल से आए ग्रामीणों ने पेयजल निगम के कार्यालय मेंधरना प्रदर्शन करते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों में घोर अनीयतताओं का आरोप लगाया। हरीश पनेरु द्वारा जिलाधिकारी के नाम शपथ पत्र बनाकर यह सबूत दिए गए कि भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा विकासखंड में हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत पेयजल निगम द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 80 करोड रुपए की एक दर्जन से अधिक गांव में पेयजल योजना निर्माणधीन है लेकिन मानकों के अनदेखी करते हुए गलत तरीके से लाइन बिछाई जा रही हैं। जिलाधिकारी के दौरे में भी लोगों द्वारा शिकायत की गई थी ,बावजूद इसके आज तक कार्यवाही संस्था के अधिशासी अभियंता ने मौके का निरीक्षण तक नहीं किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 500 मी लाइन बिछाई गई है जबकि 700 मी का भुगतान किया गया है इसी तरह की कई अन्य प्रकार की घोर अनियमिताएं भी सामने आई हैं।

देखे वीडियो-

ग्रामीण आंदोलनकारी

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *