बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में उतरायणी मेला 2025 कि रातें रंग मंच कार्यक्रम के साथ स्टार नाईटो से भी छजी हुई है। रात के मेले में सरयू बगड़ में सजे उतरायणी मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए कुमाऊँ के स्टार कलाकार इन्दर आर्या और माया उपाध्याय भी नुमाइश के रंग मंच में खूब थिरके और मेलार्थीयो को भी थिरकाया ।
देखे वीडियो:
Video Player
00:00
00:00
कुमाउँनी कलाकार इन्दर आर्या और माया उपाध्याय का कहना है, कि बागेश्वर के उतरायणी मेले में हर साल गाना गा कर ही वो स्टार कलाकार बने है उन्होंने बागेश्वर के नुमाइश मैदान को रंग मंच कि कर्म भूमि बताया ।
Video Player
00:00
00:00
इन्दर आर्या, कुमाऊँ कलाकार
Video Player
00:00
00:00
माया उपाध्याय, कुमाऊँ कलाकार
Reported By: Praveen Bhardwaj