Total Views-251419- views today- 25 16 , 1
देहरादून
उत्तर प्रदेश से सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आए पर्यटकों पर बीते दिन कि रात मॉलरोड में टहलने के दौरान अज्ञात युवकों द्वारा चाक़ू से हमला करने वालों को मल्लीताल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पीड़ित कौशलेंद्र श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव उम्र 29 वर्ष निवासी भींगा जिला श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से पूछताछ के आधार पर मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में नगर कोतवाल हेम पंत ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही नैनीताल पुलिस का सभी के लिए स्पष्ट संदेश है कि जनपद के किसी भी स्थान में ऐसी कोई भी अराजकता और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी।
देखे वीडियो:
हेम पंत, कोतवाल थाना नैनीताल
Reported By: Rajesh Kumar