Home » पूजा अर्चना के बाद किया पदभार ग्रहण

पूजा अर्चना के बाद किया पदभार ग्रहण

Swati S. Bhadoria

Total Views-251419- views today- 25 17 , 1

देहरादून
पौड़ी की नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले बीते दिन धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते हुए शहर के प्रसिद्ध कंडोलिया ठाकुर मंदिर और प्राचीन क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर दर्शन के पश्चात जिलाधिकारी सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल सहित अन्य अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वाति एस. भदोरिया जिलाधिकारी गढ़वाल कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से औपचारिक वार्ताकहा कि जनपद के समग्र विकास और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को वे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएंगी। जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, प्रशासन में पारदर्शिता, कार्यों की गति और सभी विभागों के साथ समन्वय बनाते हुये प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया जायेगा। साथ ही उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि इसके लिये हमारी टीम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हुये उन्होंने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में ठोस कार्ययोजना के साथ प्रगति सुनिश्चित की जायेगी।

 

देखे वीडियो

 

स्वाति एस भदोरिया जिलाधिकारी पौड़ी

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!