Total Views-251419- views today- 25 29 , 1
देहरादून,
देहरादून स्तिथ सचिवालय परिसर में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम व स्टाफ के साथ बीते दिनों हुई अभद्रता व गाली गलौज मामले में सचिवालय संघ लामबंद हो गया है, सचिवालय संघ से जुड़े तमाम कर्मचारियों ने आज सचिवालय परिसर में एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कर कार्यबहिष्कार किया, इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि सचिवालय परिसर में अधिकारी और उनके स्टाफ के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है, वह बिल्कुल भी उचित नहीं है।
जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं साथ ही सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी भी समर्थन में उतर आए और उन्होंने कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा सचिवालय के अंदर प्रवेश कर किसी अधिकारी को डराना धमकाना गलत है, और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
देखे वीडियो-
दीपक जोशी, पूर्व अध्यक्ष, सचिवालय संघ।
–Crime Patrol