Home » विधायक ने थाने का किया घेराव

विधायक ने थाने का किया घेराव

Chakrata

Loading

चकराता विधानसभा के त्यूणी थाना क्षेत्र में एक सेना के जवान के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई बर्बरता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा आरोपी दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया। मगर फिर भी यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।
जिसके चलते आज कांग्रेस के कद्दावर नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने स्थानीय जनता के साथ त्यूणी थाने का घेराव किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और त्यूणी थाना पुलिस पर उत्पीड़न व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व त्यूणी थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक सेना के जवान के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करने और बर्बरता करने का आरोप लगा था। जिसकी चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

जिसके चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपी दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इस कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए आज चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर मामले को सदन में उठाने और कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने की बात कही।

 

देखे वीडियो:

 

 

 

प्रीतम सिंह, विधायक चकराता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!