Total Views-251419- views today- 25 7 , 1
देहरादून
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने सुभाष नगर क्षेत्र में नवनिर्मित आंगनबाड़ी का शुभारंभ करते हुए नैनीहालो के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे बेहतर व्यवस्था का अवलोकन भी किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि सरकार आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान कर सके, इसके लिए निरंतर नए प्रयोग आंगन बाड़ी केंद्रों में किये जा रहे हैं।
इसके अलावा जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों आंगनबाड़ी केंद्र में भी पहुंच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया वहीं हल्द्वानी क्षेत्र में बरसात के दौरान तबाही मचाने वाले प्रमुख नालों रक्सिया, कलसिया, देवखंडी किनारे बने मकान मालिकों को अतिक्रमण के नाम पर दिए जा रहे नोटिस के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नोटिस के मामले को सरकार ने संज्ञान में लिया है और लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जो भी विधिसंवत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
गौर तलब है कि हल्द्वानी में रक्सिया नाले के किनारे बने मकानों के अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए करीब डेढ सौ मकानों को प्रशासन की ओर से 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है जिसको लेकर नोटिस प्राप्तकर्ताओं में भय का माहौल व्याप्त है।
देखे वीडियो
रेखा आर्य प्रभारी मंत्री नैनीताल
Reported By: Rajesh Kumar