Home » टीएचडीसीआईएल ने अल्लेप्पी में वार्षिक सतर्कता बैठक 2025 का आयोजन किया

टीएचडीसीआईएल ने अल्लेप्पी में वार्षिक सतर्कता बैठक 2025 का आयोजन किया

THDCIL

Total Views-251419- views today- 25 2 , 1

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 25 से 27 मार्च 2025 तक केरल के अल्लेप्पी में वार्षिक सतर्कता बैठक 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस बैठक में टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. के. विश्नोई ने कंपनी की पारदर्शिता और नैतिक शासन के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि सतर्कता केवल अनुपालन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जवाबदेही और विश्वास की संस्कृति को बढ़ावा देती है।

नैतिक शासन को एक स्थायी संगठन के लिए आधार मानते हुए, विश्नोई ने सतर्कता को संगठन के प्रत्येक स्तर पर समाहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, निदेशक (कार्मिक)  शैलेंद्र सिंह ने सतर्कता और नैतिक व्यवहार की महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही से एक प्रगतिशील समाज और समतापूर्ण आर्थिक प्रणाली का निर्माण होता है।

साथ ही, टीएचडीसीआईएल की मुख्य सतर्कता अधिकारी, सुश्री रश्मिता झा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के सफल आयोजन और एंटी-ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम (एबीएमएस) के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में विद्युत क्षेत्र में कंपनी की हालिया उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया गया, जिनमें खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट की सफलताएं शामिल हैं।

इस बैठक में लगभग 25 सतर्कता अधिकारियों ने हिस्सा लिया और कॉर्पोरेट नैतिकता एवं सुशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की।

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!