Total Views-251419- views today- 25 11 , 1
देहरादून
ईरान और इस्राइल के बीच छिड़े युद्ध का असर अब उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार तक पहुंच गया है। हरिद्वार जनपद से मंगलौर,टांडा भनेड़ा और जैनपुर झंझेड़ी से अपनी धार्मिक यात्रा पर गए जायरीन और इस्लामिक स्टडीज के लिए गए ईरान में युवक, महिलाएं और बच्चे अब वहीं फंस गए हैं। जिसमे मंगलौर जैनपुर झंजेडी सहित आसपास के कई फैमली व छात्र छात्राएं मौजूद है. हवाई हमलों के चलते ईरान ने एयरस्पेस सील कर दिया है और उड़ानें पूरी तरह से बंद हैं। उनके परिजन यहां बेसुध हैं और सरकार से अपनों की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि कुछ स्थानीय लोग ईरान में फंसे हैं और उनकी लिस्ट बनाकर राज्य सरकार और गृह मंत्रालय को भेजी जा रही है। वही ईरान में फसे यात्री के परिजनों का कहना है कि उनके वालिद और वालिदा ईरान में थे पर अब वह ईराक पहुँच चुके है और वहा से आपने वतन वापसी कि रह देख रहे है. वही मंगलौर निवासी सना ने बताया कि इस वार के दौरान उनके अम्मी पापा भी ईरान में फँसे हुए है. वापसी के लिए सरकारी मदद का इंतजार कर रहे है। लोग भारत सरकार से गुहार लगा रहे कि ईरान में फसे यात्री और छात्र जल्द आपने वतन सही सलामत लौट आये।
देखे वीडियो:
मंज़ूर अहसान (मंगलौर निवासी )
सना (मंगलौर निवासी )
मयूर दीक्षित (जिलाधिकारी हरिद्वार)
Reported By: Praveen Bhardwaj