देहरादून,
देहरादून से खबर है कि वन मुख्यालय में चयनित छात्रों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची में चयनित बेरोजगार युवाओं ने वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया समाप्त हुए चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है। नाराज अभ्यर्थियों ने वन मुख्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी और जनगीतों के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की। उनकी प्रमुख मांग है कि सभी चयनित वन-आरक्षियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए, और जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
देखे वीडियो-
प्रशांत नेगी, प्रदर्शनकारी
Reported by- Shiv Narayan