Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने जिला मुख्यालय के वीसी रूम में एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अपर जिलाधिकारी ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की जब्ती, नियमित चैकिंग अभियान चलाने और नशा मुक्ति केंद्रों के उचित संचालन और पुनर्वास के लिए प्रयास किए जाने, अवैध व मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने और जन जागरूकता अभियानों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में मादक पदार्थों के प्रति रोकथाम को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने और संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों की खेती नष्ट करने, युवाओं और स्कूल–कॉलेजों में छात्रों के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Reported By: Gopal Nautiyal