Home » मुख्यमंत्री धामी के आपदा प्रबंधन हेतु सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री धामी के आपदा प्रबंधन हेतु सख्त निर्देश

disaster management

Total Views-251419- views today- 25 2 , 1

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून से पूर्व राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों को आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूस्खलन की स्थिति में 15 मिनट के भीतर जेसीबी घटनास्थल पर पहुंचनी चाहिए, इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट कराने, सड़कों का पैचवर्क शीघ्र पूरा करने और स्वयं सचिव स्तर पर सड़कों व पुलों की स्थिति का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण स्कूलों की पहचान कर विद्यार्थियों को सुरक्षित शेल्टर में स्थानांतरित करने और संवेदनशील क्षेत्रों का सुरक्षा वेरिफिकेशन तीन दिन के भीतर पूरा करने का आदेश भी दिया।

पुरानी एम्बुलेंस को बदलने, पिथौरागढ़ में अतिरिक्त हेलीकॉप्टर तैनात करने, और हेलीपैड/एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के लिए विशेषज्ञ एजेंसी से सर्वे कराकर ठोस समाधान निकालने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ने आपदा से संबंधित टोल फ्री नंबर, सचेत ऐप आदि का प्रचार, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती, और स्थानीय लोगों को आपदा राहत कार्यों में प्रशिक्षण देने की बात कही। गर्भवती महिलाओं का डेटाबेस बनाकर समय पूर्व इंतजाम करने और हेलीकॉप्टर सुरक्षा ऑडिट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नैनीताल जिले में गोला एप्रोच रोड और कैंची बाईपास निर्माण में तेजी लाने तथा क्वारब भूस्खलन क्षेत्र के शीघ्र उपचार के भी आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से टीम भावना और प्रभावी समन्वय से कार्य करने की अपील की।

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!