Home » STF ने 3.20 करोड़ की साइबर ठगी का किया खुलासा, हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार

STF ने 3.20 करोड़ की साइबर ठगी का किया खुलासा, हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार

STF

Total Views-251419- views today- 25 7 , 1

एसटीएफ उत्तराखंड ने 3.20 करोड़ की साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गुड़गांव (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को एक कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताकर टिहरी गढ़वाल निवासी पीड़ित से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और फर्जी प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों रुपये ठग लिए।

पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना देहरादून की टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को नाथूपुर, गुड़गांव से दबोचा। आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक, स्वाइप मशीन, फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुईं।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी साइबर ठगी के लिए फर्जी पहचान और दस्तावेजों का उपयोग करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साईट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अन्जान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । साथ ही, सभी से अपील है कि वे फर्जी निवेश ऑफर जैसे YouTube like सब्सक्राइब, टेलीग्राम आधारित निवेश वेबसाइट ऑफर में निवेश न करें, किसी भी अन्जान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें, अन्जान कॉल आने पर लालच में न आये, कॉलर की सत्यता की जांच करे बिना किसी भी प्रकार की सूचना / दस्तावेज न दें ।

ऑनलाईन जॉब हेतु एप्लाई कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर को सर्च न करें ।तेजी से बढ़ रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम्स ने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है। स्कैमर्स वेबसाइट्स और नकली रिव्यू प्रोग्राम्स के माध्यम से लोगों को पहले छोटे-छोटे इनाम देकर भरोसा जीतते हैं तथा फिर धीरे-धीरे उन्हें भारी रकम निवेश करने पर मजबूर कर देते हैं। कम समय में अधिक लाभ के चक्कर में इन्वेस्ट ना करेंव शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें|

Reported By: Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!