Home » मां की मौत की खबर पर लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, गांव में मातम

मां की मौत की खबर पर लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, गांव में मातम

road accident

Total Views-251419- views today- 25 12 , 1

हरिद्वार के पथरी की वन गुर्जर बस्ती में उस समय मातम पसर गया जब बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर पाकर घर लौट रहे उसके बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रुद्रप्रयाग जिले में हुआ जब टैम्पो ट्रैवलर चालक दिलशाद चारधाम यात्रियों को छोड़कर वापस हरिद्वार लौट रहा था।
पथरी क्षेत्र की गुर्जर बस्ती निवासी सत्तर साल की वहीदा का कल सुबह बीमारी के चलते निधन हो गया। उसकी मौत की खबर सुनकर बेटा दिलशाद (45) जो कि चारधाम यात्रा पर गए यात्रियों को केदारनाथ मार्ग पर फाटा में उतारकर तुरंत हरिद्वार लौटने के लिए निकल पड़ा। लेकिन दोपहर में रुद्रप्रयाग के समीप डोलियां देवी के पास उसका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई से दिलशाद के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल भेजा गया।आज उसका शव हरिद्वार पहुंचेगा।

परिवार पहले से ही वहीदा की मौत से दुखी था, लेकिन दोपहर को बेटे दिलशाद की दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। कल शाम को वहीदा का जनाजा उठाया जाना था, लेकिन अब आज मां और बेटे दोनों का जनाजा एक साथ उठेगा।गांव में इस खबर से हर कोई गमगीन है।

 

Reported by: Ramesh Khanna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!