Home » स्मार्ट सिटी ने वी आई पी बदला।।

स्मार्ट सिटी ने वी आई पी बदला।।

Smart City

Total Views-251419- views today- 25 36 , 1

देहरादून,

वर्षों से परेड ग्राउंड में मनाया जाने वाला दशहरा मेला इस बार बन्नू स्कूल (सनातन धर्म इंटर कॉलेज) रेस कोर्स में मनाया जाएगा। इस महोत्सव में कोई वी आई पी नहीं होगा। हर वर्ष रावण दहन के पूर्व कोई न कोई वी आई पी होता था जिसका भाषण भी होता था, मगर इस बार 100 वर्षीय पेशे से डॉक्टर यू सी चानना MBBS को वी आई पी बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। और भाषण की जगह स्कूल के बच्चों द्वारा रामायण का पाठ किया जाएगा।

गौर तलब है कि परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले दशहरा मेला का आयोजन सन् 1948 से बन्नू बिरादरी करता आ रहा है।
बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने मीडिया से बात चीत में बताया कि परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के बहुत से काम होने से वहां जगह की कमी हो गई है इसलिए इस बार दशहरा का आयोजन बन्नू स्कूल में किया जाएगा। इस आयोजन को अनोखे ढंग से मनाया जाएगा क्योंकि इस बार वीआईपी गेस्ट कोई नहीं होगा बल्कि
वीआईपी की जगह 100 वर्षीय एम बी बी एस डॉक्टर यू सी चानना ही वी आई पी होंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार दशहरे का पर्व खास इसलिए भी होगा, क्योंकि इस बार प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने के लिए ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 50 फुट का रावण तैयार किया जा रहा है जिसे बनाने के लिए मुजफ्फरनगर के लगभग 15 कारीगरों को बुलाया गया है।
सूत्रों की माने तो बन्नू बिरादरी सरकार से नाराज है क्यों कि पिछले साल परेड ग्राउंड में ही दशहरा का आयोजन हुआ था, मगर आयोजन के पश्चात काफी गंदगी हो गई थी जिसपर प्रशासन की तरफ से जुर्माना लगाया गया था। शायद यही कारण है कि परेड ग्राउंड का स्थान बदलने के साथ ही वी आई पी को भी नहीं बुलाया है।

 

देखे वीडियो-

 

हरीश विरमानी अध्यक्ष बन्नू बिरादरी

 

 

 

 

Reported By Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!