विकास नगर,
विकासनगर अंतर्गत ढालीपुर में स्थित आसन झील बरसों से विदेशी पक्षियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है, जिसके चलते इस जगह को देश का आसन वेटलैंड कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र होने का मौका तो मिला ही, साथ ही देश विदेश में रामसर साइट के रूप में भी पहचान मिली। यहां की खुबसूरती आसन झील और उसमें होने वाली बोटिंग तो है ही साथ ही अक्टूबर से मार्च माह के बीच यहां प्रवास करने वाले विदेशी पक्षी भी इस जगह को खास बनाते हैं। इन दिनों भी यहां तमाम ठंडे प्रदेशों से आए रूबी शेल्डन, फ्लास ईगल, कोमन क्रुट, सुर्खाब जैसी करीब 24 विदेशी प्रजातियों के पक्षियों के साथ देश में पाई जाने वाली खास प्रजातियों के पक्षियों ने भी यहां डेरा डाला हुआ है। जिनकी संख्या तीन हजार से भी ऊपर पहुंच चुकी है। जिसके चलते इन विदेशी मेहमानों का दीदार करने और आसन झील में बोटिंग का मज़ा लेने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है। तो वहीं इन विदेशी पक्षियों की निगरानी रखने के लिए वन महकमा भी पूरी तरह सतर्क है। जो इन पर नजर तो बनाए हुए ही है, साथ इन पक्षियों के अवैध शिकार की संभावनाओं को देखते हुए लगातार गश्त कर इनकी निगरानी कर रहा है।
देखे वीडियो-
पर्यटक-
प्रदीप सक्सेना, वन दरोगा चकरा-
-Bureau