Home » 30 सितम्बर तक छात्रों के खाते में भेजें धनराशिः डॉ. धन सिंह रावत

30 सितम्बर तक छात्रों के खाते में भेजें धनराशिः डॉ. धन सिंह रावत

Dr. Dhan Singh Rawat

Total Views-251419- views today- 25 4 , 1

उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब ड्रेस, बैग और जूते के लिए पैसे मिलने में देरी नहीं होगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर तक सभी छात्रों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेज दी जाए। साथ ही, पुस्तकालयों में प्रतियोगी व उपयोगी पुस्तकों की खरीद के लिए विद्यालय स्तर पर समितियां गठित की जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने पीजीआई रैंकिंग सुधार के लिए भी एक उच्चस्तरीय समिति बनाने के निर्देश दिए और समग्र शिक्षा परियोजना के तहत बजट के त्वरित उपयोग, पीएम-श्री स्कूलों के निर्माण, स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब की स्थापना में तेजी लाने पर जोर दिया।

देश के सरकारी विद्यालयों में लगातार घटती छात्र संख्या को लेकर गठित जांच समिति ने आज विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी। समिति ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की शिक्षा में छात्र संख्या में आ रही गिरावट के कारणों का गहन अध्ययन कर यह रिपोर्ट तैयार की है।
रिपोर्ट में जहां एक ओर समस्या के मूल कारणों का विश्लेषण किया गया है, वहीं दूसरी ओर छात्र संख्या में वृद्धि हेतु ठोस सुझाव भी प्रस्तुत किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!