नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने गांधी परिवार पर आरोप पत्र दायर किया है जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है…
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा जब नेशनल हेराल्ड कथित धन शोधन मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी जांच कर रही है लेकिन उस केस को 2015 में बंद कर दिया गया था जबकि साल 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे 2020 में कोर्ट ने खारिज कर दिया था मगर अब फिर से ईडी इस केस की जांच कर रही है केंद्र की भाजपा सरकार, कांग्रेस के नेताओं का उत्पीड़न करने में लगी हुई है उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल भाजपा के लिए राहुल गांधी सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं….
यही कारण है कि उन्हें इस मामले में परेशान किया जा रहा है कभी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले नेशनल हेराल्ड को अब आरएसएस भाजपा बंद कर रही है।
करण माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma