देहरादून,
नैनीताल की संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि पर्यटन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ टिफिन टॉप तक निरीक्षण किया गया ,जिसमें टिफिन टॉप के नीचे लैंड एंड तक के क्षेत्र सुरक्षित पाने पर पर्यटकों और रोजगार को देखते हुए वन विभाग से कहा गया है कि वो एरिया खोल दिया जाए जिस से पर्यटक उस जगह का लुत्फ उठा सके।
देखे वीडियो-
वरुणा अग्रवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल
उन्होंने बताया कि नैनीताल के मुख्य टिफिनटाँप में खतरे वाले इलाके में प्रतिबंध रहेगा लेकिन अन्य इलाकों को धीरे धीरे खोल दिया जायेगा।
गौर तलब है कि दो माह पूर्व नैनीताल के टिफिनटाँप में बड़ा भूस्खलन हुआ था जिसमें पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया था। हांलाकि इसके ट्रीटमेंट के लिये भी नैनीताल जिला प्रशासन डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज रहा है।
-Crime patrol