Home » राजगीत चैलेंजर्स ने 105 रनों से दर्ज की शानदार जीत

राजगीत चैलेंजर्स ने 105 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Rajgit Challengers

Total Views-251419- views today- 25 47 , 1

राजगीत प्रीमियर लीग २०२५

राजगीत चैलेंजर्स VS राजगीत किंग्स के बीच खेला गया मैच। जिसमे राजगीत चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया। जिसमे राजगीत चैलेंजर्स में निर्धारित ३० ओवर में २२६ रन का लक्ष्य दिया। जिसमे मीनाक्षी ने ४१ रन्स , शौर्य ने ३१, पीयूष ने ३३ रन और अथर्व ने ३५ रन का योगदान दिया। राजगीत किंग के तरफ़ से बोलिंग में दियांशु ne ३ विकेट हासिल किए और अरनब रावत २ विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी राजगीत किंग्स महज ११९ रन पे ऑल आउट हो गई। जिसमे वंश दुबे ने २७ रन्स किए, कैप्टेन ऋषि ने २२ रन्स और अव्यालिक ने २० रन्स किए। राजगीत चैलेंजर्स की बोलिंग तरफ़ से अनिरुद्ध और सूर्या ने दो दो विकेट लिए। राजगीत चैलेंजर्स ने १०५ रन्स से मैच जीता। आज के मैच के मन ऑफ़ द मैच मीनाक्षी रहे। आज के मैच के मुख्य अथिति एस जी आर आर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम देहरादून की प्रधानाचार्य मिसेज़. प्रतिभा पाठक और अशोक बल्लभ मौजूद रहे।

अभिषेक राजपूत, मीनाक्षी, विकास राणा, अनुराग उपाध्या, यथार्थ बल्लभ मौजूद रहे कमेटी के सदस्य।

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!