आज डोईवाला रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब डोईवाला रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे जाते ही ट्रेन इंजन के ऊपर बिजली के कनेक्ट तारों में चिंगारी निकल गई और ट्रेन रुक गई।
ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल ट्रेन को रोक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर और तमाम तकनीशियन मौके पर पहुंचे और ट्रेन के कनेक्ट टूटे पेंटाग्राफ की मरम्मत की।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के इंजीनियर और तकनीकी सहायकों ने फॉल्ट को ठीक किया फिर ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो पाई।
देखे वीडियो:
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
नई दिल्ली। Bihar Train Accident बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास कामाख्या नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (North East Express Train) अचानक पटरी से उतर गई। इस भयानक ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए। रेलवे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पटरियों…
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में व्यय-वित्त समिति की बैठक आयोजित हुई। व्यय-वित्त समिति की बैठक के दौरान ऋषिकेश में जानकी सेतु के पास राफ्टिंग मैनेजमेंट सेंटर के निर्माण कार्य एवं डोईवाला-दूधली मोटर मार्ग के डबललेन कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान…
परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती को महान क्रांतिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी की जयंती के पावन अवसर पर समर्पित कर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के वीर नायक थे, जिन्होंने मात्र 24 वर्ष की आयु में देश के लिए…