Home » देहरादून में प्रॉपर्टी फ्रॉड का खुलासा, एक ही मकान कई लोगों को बेचकर लाखों की ठगी

देहरादून में प्रॉपर्टी फ्रॉड का खुलासा, एक ही मकान कई लोगों को बेचकर लाखों की ठगी

Property fraud

Loading

राजधानी देहरादून मे सम्पति लेने की चाह लोगो की गाड़ी कमाई पर कैसे प्लीता लगा रही है ऐसा ही एक मामला हाल ही मे प्रकाश मे आया है, जहाँ जाल सजो ने एक ही मकान को अलग अलग लोगो को दिखाया और उनसे लाखो रूपये ब्याने के तौर पर ले लिए और जब मकान की रजिस्ट्री करवाने को कहा गया तो आरोपी मौके से फरार हो गये, मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के निजी रेस्टोरोंनेंट मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बल्लुपुर उद्दीवाला निवासी विपिन गुप्ता ने बताया की उनके दोस्त प्रवीण नेगी ने उनको पटेलनगर देहराखास मे एक मकान दिखाया, जो की उनको पसंद आ गया, मकान के दस्तावेज किसी राजेंद्र नेगी टिहरी गढ़वाल निवासी के नाम पर थे, सभी दस्तावेज देखने के बाद उन्होंने 11 लाख रूपये ब्याने के तौर पर राजेंद्र योगी को दे दिए गये, लेकिन जब मौके पर जाकर उन्होंने पता किया तो पता चला की, यह मकान पहले भी दो अन्य लोगो को बेचा जा चुका है और तब जाकर उनको अपने साथ ठगी किये जाने का अहसास हुआ..

 

वही इसी ठगी के शिकार हरपाल सिंह चौहान ने बताया की उनके साथ भी राजेंद्र योगी ने ऐसी ही ठगी की है और उन्होंने भी 21 लाख रूपये राजेंद्र योगी को दिए है, और एक अन्य भी ने भी इसी मकान के लिए पैसे दिए है, और देहरादून पुलिस मे शिकायत दर्ज करने के बाद भी इसमें कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, वही इस प्रकण मे शिकायत कर्ता विपिन गुप्ता पर भी एक अन्य मामले मे करोड़ों की जलसाजी का मुकदमा दृर्ज हो रखा है जिसमे उन्होंने बताया की उस मुक़ददमे मे उन्होंने नैनीताल हाईकोट से स्टे लिया है, लेकिन इस पूरे प्रकरण मे एक बात तो यह की लोगो की गाड़ी कमाई को ठग लूट रहे है और पुलिस मूक दर्श्क बन कर तमाशा देख रही है..

 

 

Reported By: Pawan Kashyap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!