Total Views-251419- views today- 25 7 , 1
ब्यूरो: देहरादून
गुरुवार की दोपहर रामनगर में घर से कुछ दूरी पर ही एक प्रॉपर्टी डीलर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने के बाद जहां एक और इलाके में हड़कंप मच गया तो वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि ग्राम देवीपुर मूलिया बसई निवासी 54 वर्षीय आनंद सिंह नेगी गुरुवार की सुबह घर से निकले थे।
उन्होंने बताया कि घर से कुछ दूरी पर स्थित एक दूध डेयरी के समीप उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अस्पताल से मेमो मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत बिजली का करंट लगने से प्रतीत होती है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देखे वीडियो:
मो यूनुस वरिष्ठ उप निरीक्षक