Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने 1975 में लगाए गए आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुखद और कल अध्याय बताया…….. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं भारत में स्वतंत्र न्याय पालिका को आगे बढ़ाना है संघीय राज्य संबंध को आगे बढ़ाना है और लोकतंत्र को आगे बढ़ाना है उन्होंने पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि इमरजेंसी के दौरान सारे विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डाला गया संविधान की किताब को ध्वस्त करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में सबसे पहला काम 42वां संशोधन समाप्त करके देश की विधानसभा के विपरीत काम किया गया था इसके साथ ही साथ एक पार्टी प्रणाली को मजबूत करना और साथ ही साथ परिवार वादी तानाशाही शुरू की गई उन्होंने कहा कि 2047 में ऐसा भारत बने जिस भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए।
भूपेंद्र यादव, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री
Reported By: Arun Sharma