Home » राष्ट्रपति मुर्मु ने तपोवन में सार्वजनिक आवागमन व राष्ट्रपति उद्यान का शुभारंभ किया

राष्ट्रपति मुर्मु ने तपोवन में सार्वजनिक आवागमन व राष्ट्रपति उद्यान का शुभारंभ किया

President

Loading

ब्यूरो :  तीन दिवसीय दौरे में उत्तराखंड पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में सार्वजनिक आवागमन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने लिखा कि

” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की गरिमामयी उपस्थिति में राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में सार्वजनिक आवागमन के साथ ही कैफेटेरिया एवं स्मृति चिन्ह केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास भी किया और राष्ट्रपति निकेतन, तपोवन और राष्ट्रपति उद्यान की जैव विविधिता पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया।
निश्चित रूप से राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में सार्वजनिक आवागमन शुरू होने से पर्यटन को नया आयाम मिलेगा साथ ही यह पहल लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरणीय चेतना से जोड़ने में भी सहायक होगी।”

May be an image of 3 people, tree and wedding

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!