Home » चारधाम यात्रा पर संस्कृति विभाग की तैयारी

चारधाम यात्रा पर संस्कृति विभाग की तैयारी

Chardham Yatra

Loading

30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में देश भर से आ रहे श्रद्धालुओं को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए संस्कृति विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बात पर संस्कृति विभाग की राज्य मंत्री मधु भट्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर जगह-जगह लगाए गए साइन बोर्ड में प्रदेश की अलग-अलग भाषाओं में दिशा निर्देश दिए जाएंगे और

इसके अलावा हम यात्रियों के लिए देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, रहन-सहन और खानपान को लेकर एक पुस्तिका निकालने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी यात्री चारधाम यात्रा मार्ग पर आने वाले रेस्टोरेंट में पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें इसके लिए हमने सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों से पहाड़ी व्यंजन परोसने का अनुरोध भी किया है।

मधु भट्ट, राज्य मंत्री, संस्कृति विभाग उत्तराखंड

 

Reported By: Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!