Home » कृषि संकल्प अभियान में उत्तराखंड की भागीदारी

कृषि संकल्प अभियान में उत्तराखंड की भागीदारी

Agriculture Sankalp Campaign

Total Views-251419- views today- 25 5 , 2

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के अनुभव साझा करने तथा भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा करने के लिए आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया।

बैठक के बाद मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘लैब टू लैंड’ के विज़न को साकार के लिए संचालित इस अभियान के द्वारा हमारे वैज्ञानिकों ने गाँव-गाँव पहुँचकर किसान भाई-बहनों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। उत्तराखंड में वैज्ञानिकों द्वारा 3823 गांवों में 1710 विजिट्स कर 1 लाख 44 हजार लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के द्वारा न केवल किसान भाइयों को वैज्ञानिक सलाह और नवाचारों की जानकारी दी गई बल्कि किसानों द्वारा क्षेत्रीय चुनौतियों एवं स्थानीय संभावनाओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने ‘एक देश, एक कृषि, एक टीम’ की भावना से आगे बढ़ते हुए इन सुझावों एवं अनुभवों पर आधारित कार्ययोजना तैयार करने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!