Home » आईएपीएम उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन

आईएपीएम उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन

Total Views-251419- views today- 25 20 , 1

देहरादून। इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) की उत्तराखण्ड प्रदेश इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय आफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित की गई जिसमें उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर शक्ति सिंह बर्त्वाल को प्रदेश संयोजक व लक्ष्मी प्रसाद को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में सुनील दत्त शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाय गया तथा नवीन भारद्वाज, प्रियंका रावत, मीरा रावत व मनोज चौहान को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव डॉ० दीन दयाल मित्तल ने नवनियुक्ति कार्यकारिणी के पदाधिकारियों शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश इकाई की नवीन कार्यकारिणी प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं का समाधान और अधिकारों की रक्षा हेतु आवाज सशक्त रूप से उठाएगी। उन्होने नवनियुक्त प्रदेश संयोजक को राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा जारी पत्र सौंपा व पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
नवनियुक्त प्रदेश संयोजक शक्ति सिंह बर्तवाल ने कहा कि वे पत्रकारों की आवाज को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में पत्रकारिता अनेक चुनौतियों से जूझ रही है, ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान और अधिकारों की रक्षा सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। उन्हें केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान भी मिलना चाहिए।
इस अवसर पर पुष्कर सिंह नेगी, दीपक बहुगुणा, पवन नेगी, मनोज चौहान व पवन दीक्षित सहित काफी पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Reported By : Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!