Total Views-251419- views today- 25 28 , 1
उधम सिंह नगर के किच्छा में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने गए कर्मचारियों को विधायक तिलक राज बेहड़ के विरोध का सामना करना पड़ा. विधायक बेहड़ ने न सिर्फ कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई बल्कि, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक कर तोड़ दिया. उन्होंने ऐलान किया है कि जहां मीटरों का विरोध होगा, वहां तिलक राज स्थानीय लोगों के साथ खड़ा होगा.इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तिलक राज बेहड़ की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर उत्तराखंड में किसी भी रूप में मुफीद नहीं है । इसकी आड़ में बिजली की कीमतें बढ़ाई जाएंगी । हरदा ने कहा केके उत्तराखंड में धीरे धीरे लोगों के गले में प्री पेड मीटर की फांस डाल दी जाएगी और ऐसे में तिलक राज बेहड़ ने जो किया उसके लिए मैने उन्हें बधाई दी है क्योंकि हम विपक्ष में है हमें ये तेवर दिखाने पड़ेंगे ।
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री
Reported By: Arun Sharma