1 जनवरी 2025 की के आधार पर देशभर के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई नई मतदाता सूची में उत्तराखंड में कुल 84 लाख 29 हजार 459 मतदाता शामिल किए गए हैं जिसमें 43 लाख 64 हजार 667 पुरुष, 40 लाख 64 हजार 488 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में सर्विस मतदाताओं की संख्या 89 हजार 812 है जिसमें 87 हजार 103 पुरुष और 2709 महिला सर्विस वोटर हैं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 11,733 पोलिंग स्टेशन है जिसमें शहरों में 3462 और ग्रामीण क्षेत्रों में 8271 हैं।
1 जनवरी 2025 की आर्हर्ता तिथि के आधार पर विभिन्न आयुवर्ग में दर्ज मतदाताओं की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हानें बताया कि वर्तमान में 18-19 आयुवर्ग में 144400, 20-29 आयुवर्ग में 1627026, 30-39 आयुवर्ग में सबसे अधिक 2267477, 40-49 आयुवर्ग में 1779879, 50-59 आयुवर्ग में 1233140, 60-69 आयुवर्ग में 780598, 70-79आयुवर्ग में 434870 व 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 162069 मतदाता शामिल हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग हर साल 1 जनवरी 1 अप्रैल 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का अभियान चलता है इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाता है।
विजय कुमार जोगदंडे (अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी)
Reported By: Praveen Bharadwaj