देहरादून: दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद देने के उद्देश्य से अब देहरादून में एक और प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (PMDK) की शुरुआत की गई है। यह नया केंद्र अब शहर के मध्य, जिला समाज कल्याण कार्यालय, 26 ईसी रोड (विकास भवन के पास) में हर सोमवार और मंगलवार को सुबह 11 से शाम 3 बजे तक खुलेगा।
यह केंद्र ALIMCO कानपुर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है और एडिप योजना तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पात्र दिव्यांगजन और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त सहायक उपकरण प्रदान करेगा। उपकरणों में व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकर, हियरिंग एड, नजर के चश्मे, स्मार्टफोन, कृत्रिम अंग आदि शामिल हैं।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://crimepatrol.live/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-23-at-20.46.55-3.mp4?_=1Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://crimepatrol.live/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-23-at-20.46.54-4.mp4?_=2Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://crimepatrol.live/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-23-at-20.46.54-3.mp4?_=3पात्रता हेतु दिव्यांगजनों को आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और ₹22,500 मासिक आय प्रमाणपत्र तथा वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड और ₹15,000 आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। लाभार्थियों का चिन्हांकन हर सोमवार और मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा और उपकरण वितरण माह के अंतिम सप्ताह में शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. सविन बंसल के निर्देश और जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल की पहल से यह केंद्र अधिक सुलभ स्थान पर स्थानांतरित किया गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग आसानी से लाभ उठा सकें।
पूर्व की भांति, बुधवार से शनिवार तक NIEPVD, राजपुर रोड स्थित पुराने केंद्र से भी सेवाएं जारी रहेंगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की है।