Total Views-251419- views today- 25 22 , 1
चमोली जिले के थराली तहसील के अन्तर्गत कोलपुड़ी गाँव के लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 साल बाद उत्तराखंड पहुंचा, जिसे छह गनेडियर रुद्रप्रयाग की बटालियन ने पार्थिव शरीर को गाैचक हेलीपैड पर सलामी दी।
देखे वीडियो-
Video Player
00:00
00:00
गौचर से पार्थिव शरीर को थराली कोलपुड़ी अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाया गया।
गौर तलब है कि नारायण सिंह वर्ष 1968 में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में वायुसेना के एएन-12 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर लापता हो गए थे। 56 साल बाद जिन चार सैनिकों के अवशेष मिले हैं उनमें एक कोलपुड़ी गांव के नारायण सिंह का शव भी शामिल है।
-Crime patrol