Home » प्रदेश में शराब / भांग की दुकानें बंद रहेंगी

प्रदेश में शराब / भांग की दुकानें बंद रहेंगी

शराब / भांग की दुकानें बंद रहेंगी

Loading

देहरादून ब्यूरो : आबकारी आयुक्त हरी चंद सेमवाल ने सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है  की  “नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 में मतदान की निर्धारित तिथि दिनांक 23.01. 2025 समय से 24 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक तथा मतगणना की तिथि दिनांक 25.01.2025 से मतगणना समाप्ति तक शराब/भांग व अन्य मादक वस्तुओं आदि का विकय प्रतिबन्धित रहेगा।” उक्त अवधियों को मद्य निषेध (Dry Day) घोषित किया गया है।  देखें आदेश की प्रति –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *