Total Views-251419- views today- 25 4 , 1
देहरादून स्थित पटेल भवन सभागार में श्रावण मास कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस गोष्ठी में राज्य और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
डीजीपी ने कहा कि कांवड़ मेला एक विशाल धार्मिक आयोजन है, जिसकी शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन उत्तराखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में अनुभवी पुलिस बल, महिला पुलिस और रिजर्व टीमें तैनात हों, जबकि एटीएस, बम निरोधक दस्ता और खुफिया इकाइयों को भी सक्रिय किया जाए।
यातायात व्यवस्था के लिए स्पष्ट ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसे सीमावर्ती राज्यों तक प्रचारित किया जाएगा। ड्रोन, CCTV, बॉडी वॉर्न कैमरे और क्विक रिस्पॉन्स टीम्स की मदद से 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से सही जानकारी दी जाएगी और अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई होगी।
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा, टॉयलेट, रात्रि विश्राम, शिविरों और धर्मशालाओं की समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षा सत्यापन भी किया जाएगा। भीड़ की स्थिति में वैकल्पिक घाटों का प्रचार होगा। सीमावर्ती राज्यों के साथ समन्वय बैठकों और मॉक ड्रिल की तैयारी पर भी जोर दिया गया।
संवेदनशील क्षेत्रों में मांस, शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस पूरी सतर्कता और सेवा भाव से कार्य करेगी ताकि कांवड़ मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो।
Reported By: Arun Sharma