Total Views-251419- views today- 25 7 , 1
देहरादून- जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड दीपम सेठ से मुलाकात कर प्रदेश में नशा कारोबार से जुड़े नेक्सस को समाप्त करने,रैश ड्राइविंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने/सख्ती बरतने एवं गौ तस्करी- हत्या पर लगाम कसने को ज्ञापन सौंपा |श्री सेठ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया | नेगी ने कहा कि नशा तस्करी एवं गौकशी – तस्करी में अक्सर देखा गया है कि कुछ नेता व भ्रष्ट पुलिसकर्मी थोड़े पैसे के लालच में अपना जमीर बेच देते हैं, जिसकी वजह से ये अमानवीय कारोबार धड़ल्ले से फल फूलता है|
कई मामलों में जब पुलिस के आला अधिकारी इनके नेक्सस को तबाह करने की कोशिश करते हैं तो ये सूचना उन तक पहुंचा देते हैं, जिसकी वजह से मिशन सफल नहीं हो पता | पुलिसकर्मियों- नेताओं- दलालों एवं तस्करों की जुगलबंदी के चलते इस कारोबार ने आज अपनी जड़ें बहुत मजबूत कर ली है | इस नशाखोरी के चलते युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है, जिसकी वजह से अभिभावक बहुत व्यथित हैं| इसके साथ-साथ गौ- हत्या /तस्करी मामले में भी कहीं न कहीं पुलिस व नेताओं की मिलीभगत के चलते क्षेत्र का माहौल बिगड़ चुका है |
नेगी ने कहा कि आय दिन रैश ड्राइविंग एवं अत्याधिक शराब/ नशे का सेवन कर वाहन चालकों ने कई दुर्घटनाओं का अंजाम दिया है, जिससे कई लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है तथा कई गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं | इन नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से सड़क पर पैदल चलना तक दूभर हो गया है | उप खनिज से लदे भारी भरकम ट्रकों/ वाहनों को 18-20 साल के युवा मौत बनकर सड़कों पर दौड़ा रहे हैं, जिनके ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने एवं इन पर नकेल कसने की जरूरत है |आज जरूरत नेताओं- दलालों- तस्करों एवं भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के नेक्सस को तोड़ने की जरूरत है, तभी इस अमानवीय कारोबार पर लगाम लग सकती है |
Reported By: Arun Sharma