Home » सड़क दुर्घटनाओं में नशा भी एक मुख्य कारण

सड़क दुर्घटनाओं में नशा भी एक मुख्य कारण

Road Accidents

Loading

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष आर्यरेंद्र शर्मा ने कहा कि पब और क्लब इस देवभूमि की संस्कृति को पतन की ओर ले जा रहे हैं। सरकार को इन पर तत्काल ही अंकुश लगाना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि सोमवार को ओएनजीसी चौक पर ख़ौफ़नाक सड़क हादसे में छः युवाओं की जान चली गयी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में दुःखद घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ये हादसे हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सुबह चार बजे तक क्लब और बार में प्रतिबंधित नशे का सेवन व गलत गतिविधियों का संचालन किया जाता है। जिसमें युवक, युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहते है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देहरादून में स्थित कई फार्म हाउसों में बाहरी राज्यों के लोग प्रतिबंधित पार्टियां करते हैं। यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की सप्लाई, प्रदेश की सीमाओं पर नशा तस्करों के साथ प्रशासन की मिलीभगत का नतीजा है। ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाओं के पीछे एक मुख्य कारण नशेबाजी व नशा तस्करों की बढ़ती भूमिका है ।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि फार्म हाउसों में होने वाली पार्टियों, यूनिवर्सिटी, कॉलेजों व प्राइवेट हॉस्टलों में चलने वाली गतिविधियों की गहन जांच हो। शर्मा ने कहा कि सेलाकुई व अन्य क्षेत्रों में फार्मा कंपनियों में प्रतिबंधित ड्रग्स सप्लाई की निरंतर जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि
नशा तस्करों को रोकने में विफल रही राज्य सरकार ने 2025 तक “नशा मुक्त राज्य” बनाने का दावा तो किया लेकिन अब राज्य की सीमाएं ऐसे नशा तस्करों की आवाजाही के लिए एक सुगम द्वार बनकर रह गयी है।
उत्तराखंड की सभ्यता, संस्कृति से खिलवाड़ करते ऐसे क्लब, पब्स में असामाजिक कृत्यों नशेबाजी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाये अन्यथा हम सभी इसके विरुद्ध कड़ा विरोध प्रदर्शन करने के लिए संकल्पित है।

बढ़ते नशे के प्रचलन के विरुद्ध SDC फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने भी कहा कि पूरे देहरादून में नशे का जिस प्रकार प्रचलन बढ़ रहा है वो देहरादून को तहस नहस कर देगा।

शहर में बढ़ते नशे के विरुद्ध क्या बोले रहे है।

देखे वीडियो-

SDC फाउंडेशन के संस्थापक, अनूप नौटियाल

Road Accidents

Reported by-Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *